Khabarwala24 News Hapur : Crime News कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में घर में पशु काट रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पशु काटने के उपकरण और पशु के अवशेष बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से पशु काटने वालों में अफरा तफरी मच गई।
उपनिरीक्षक इंद्रकांत यादव ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह गश्त पर थे, इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि एक घर में पशु काटा जा रहा है। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तो घर में पशु काटा जा रहा ता। मौके पर मौजूद व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपाी आवास विकास कालोनी निवासी महरुद्दीन है। आरोपी के कब्जे से पशु काटने के उपकरण और पशु के अवशेष बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया। पशु चिकित्साधिकारी ने पशु का मांस परीक्षण के लिए कब्जे में लिया। आरोपी से पशु काटने के लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह मौके पर कुछ नहीं दिखा जाए।