Khabarwala24newshapur Crime news:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, मेरठ समेत अन्य जिलों में आंतक का पर्याय रहे मिर्ची गैंग के सरगना आशू जाट का गिरोह हाईवे पर कई सालों तक आंखों में मिर्ची फेंक लोगों से लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम देता था। आशु जाट कितना बड़ा अपराधी रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने उसपर ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा था। कई आपराधिक मामलों में वांछित आशु पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। हापुड़ जनपद में भी उसने कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया था। डी112 गैंग और मिर्ची गैंग का सरगना गिरोह के साथ लूट, हत्या और कार जैकिंग की वारदातों को अंजाम देता था। मिर्ची गैंग एक ऐसा गिरोह रहा है जिसने कई सालों तक पुलिस की नाक में दम किया हुआ था। आलम रह था कि इस गिरोह के सदस्य ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम देते थे। जानिए मिर्ची गिरोह के बारे में कुछ खास जानकारी
Crime news क्या है मिर्ची गैंग, कैसे पड़ा नाम और क्या हैं बड़ी वारदातें
-2008 में हाईवे पर मिर्ची फेंककर लोगों को लूटने वाला गिरोह सामने आया।
– गिरोह में आशु जाट के साथ उसका रिश्तेदार बिट्टू भी लूटपाट करता था।
-मिर्ची गैंग लगभग 80 से 90 लूटेरों का एक गिरोह है, जो पश्चिमी यूपी- नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ में सक्रिय माना जाता है।
– 2018 में सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद मिर्ची गैंग ने बदला वारदात को अंजाम देने का तरीका
-जमानत के बाद गैंग के सदस्यों ने कार लूटने का काम शुरू किया।
लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए किया जाता था लूटी गई कारों का इस्तेमाल।
– मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट और उसके साथियों पर हत्या, लूट और कार चोरी के करीब 55 मामले दर्ज हैं.
Crime news मिर्ची गैंग द्वारा अंजाम दिए गए कुछ प्रमुख वारदातें
7 जनवरी 2020, ग्रेटर नोएडा: मिर्ची गैंग के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चर्चित गौरव चंदेल की हत्या कर दी थी। गिरोह गौरव का मोबाइल, लैपटॉप और कार लूटकर फरार हो गए थे. हालांकि बाद में पुलिस ने आशु की पत्नी और उसके एक साथी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था।
9 सितंबर 2019, हापुड़: मिर्ची गैंग के सदस्यों ने एक बाइक पर स्कूल जा रहे स्थानीय बीजेपी नेता राकेश शर्मा की हत्या की.
17 अप्रैल 2019 नोएडा: मिर्ची गैंग ने पहले नोएडा से एक गाड़ी लूटी और फिर उस गाड़ी से गाजियाबाद में दो दुकानों में लूट की। उसी कार से 23 अप्रैल को गजरौला में एक पेट्रोल पंप पर भी लूट को अंजाम दिया.
25 अप्रैल 2019, गाजियाबाद: मिर्ची गैंग ने कलेक्शन एजेंट से 14 लाख रुपये लूटे, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने इस गिरोह के नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था.।
24 जून 2019 को ग्रेटर नोएडा: मिर्ची गैंग के पांच लुटेरों ने पुलिस टीम से गोलीबारी कर भिड़ंत की और नाका लगाया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी पेट्रोल पंप मालिक की लूट के बाद हत्या की योजना बना रहे थे.
13 अक्टूबर 2019, हापुड़: मिर्ची गैंग के सदस्यों और हापुड़ पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें आशु जाट इसको लीड कर रहा था. हालांकि आशु भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने दो घायल लुटेरों को पकड़ लिया था।
लूट हत्या और डकैती का पर्याय बने मिर्ची गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के बाद पुलिस गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों की तलाश में जुट गई है.