Khabarwala 24 News Hapur: Crime News कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पीड़िता का आरोप है कि वह शादीशुदा है और उसके एक बच्चा भी है। उसके बाद भी आरोपी उसकी जबरन शादी कराना चाहते हैं।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
नगर के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी आंचल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एक दिसंबर की रात को उसके घर अमरजीत , मुकेश , सुन्दर, मोन्टी , काजल निवासीगण दस्तोई रोड पीर वाली गली के पास पहुंचे। पीड़िता घर पर अकेली थी । आरोप है कि पीड़िता को उसके घर से जबरदस्ती अपने साथ लेकर गए। अमरजीत व उसका सारा परिवार उससे जबरदस्ती शादी कराना चाहता है। पीड़िता शादीशुदा एक बच्चे की मां है। पीड़िता ने मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मोदीनगर रोड पुल के पास लात घूसो से मारपीट की। जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आई है। पीड़िता चलने फिरने की हालत में नही है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Crime News)
पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।