Khabarwala24News Hapur : Crime Newsकोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड पर स्थित मोहल्ला चमरी में महापुरुष पर की गई टिप्पणी से गुस्साए से कुछ युवकों के एक अन्य युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपियों का वीडियो बना लिया। इसपर आरोपियों ने लोगों के मोबाइल फोन छीन लिए और वीडियो डिलिट कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला चमरी में कुछ युवकों ने महापुरुष पर टिप्पणी कर दी थी। इस बात से लोगों में रोष उत्पन्न हो गया था। माहौल न बिगड़े, इसलिए गणमान्य लोगों ने मौके पर समझौता करा दिया था। शनिवार रात टिप्पणी से नाराज कुछ युवक दूसरे पक्ष के लोगों के घर में जबरन घुस गए। वहां मौजूद लोगों ने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने घर में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही परिवार में मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर दी।
तोड़फोड़ और मारपीट होने के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।