Friday, March 14, 2025

Crime News: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास, रिश्ते के ससुर ने किया दुष्कर्म, विरोध करने पर बच्चे के साथ घर से निकाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Simbhaoli (Hapur) : Crime News दहेज की मांग पूरी न करने पर पीड़िता की ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या का प्रयास किया। इतना ही नहीं पीड़िता के साथ पति के मौसा ने दुष्कर्म किया। ससुराल पक्ष के लोगों से इसकी शिकायत की गई तो पीड़िता के साथ मारपीट की गई। पीड़िता को बच्चे समेत घर से निकाल दिया और पीड़िता के मायके वालों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति अपनी हरकतो से बाज नही आया

 

पीड़िता ने मुकदम दर्ज कराते हुए बताया कि 21सितंबर 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उसका विवाह मुजीबुर्रहमान के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति उसे पसंद नहीं करता था और समय समय पर घर से निकालने की धमकी देता था। आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति कमरे में बंधक बनाकर रात्रि मे उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करता था, विरोध करने पर प्रार्थनी के साथ बेल्ट से मारपीट करता था। इसकी शिकायत उसने अपने मायके वालों से की तो कई बार सामाजिक स्तर पर उसके पिता द्वारा समझाया गया, परन्तु पति अपनी हरकतो से बाज नही आया ।

मौसा के साथ मिलकर बनाया षड़यंत्र

आरोप है कि उसके पति ने अपने मौसा जुवैर के साथ षड़यंत्र कर उससे छुटकारा पाने की योजना बनाई । पति के मौसा का घर पर आना जाना ज्यादा हो गया। आरोप है कि मौका पाकर आरोपी मौसा उसके साथ छेडछाड व अश्लील हरकतें करने लगा। जिसके बारे में बताने पर पति ने उसके साथ मारपीट की और कहने लगा कि अब मौसा ही तेरे साथ ऐसा करेंगे कि तु कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी और मेरी दूसरी शादी करा देंगे ।

हत्या की योजना बनाई

आरोप है कि 15 फरवरी 2022 को जब उसके पति घर नही थे समय करीब 2 बजे आरोपी मौसा उसकी ससुराल आया और मौका पाकर मुझे कमरे के अन्दर ले गया और जबरदस्ती मेरे साथ बुरा काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जब शाम को मेरा पति व सास घर आये तो पीड़िता ने घटना के बारे में उन्हें जानकारी दी। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और ससुर ने अपने साले का बुलाया और उसकी हत्या करने की योजना बनाई। आरोप है कि आरोपी उसे कमरे मे ले गये जहां उसकी गला घोट कर हत्या करने का प्रयास किया। सास ने आरोपियों से कहा कि अगर उसे घर में मारेंगे तो बुरे फस जाओगे । इससे घर से निकाल दो और उसे उसके बच्चे के साथ आरोपियों ने मात्र पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया।

पति के दूसरे निकाह की दी जानकारी

पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए यह भी बताया कि वह अपने मायके आ गई । पिता से उक्त घटना के बारे में बताया था। पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों से बात की तो आरोपी आग बबूला हो गए। एक मई 2005 को ससुराल पक्ष के लोग गाड़ी में सवार होकर आए और गाली गलौच करते हुए परिजन से मारपीट कर दी। धमकी दी कि अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे। यह भी बताया कि उन्होंने अपने लड़के का दूसरा निकाह कर लिया है । पीड़िता की मां के साथ भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुएचले गए।

Crime News: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास, रिश्ते के ससुर ने किया दुष्कर्म, विरोध करने पर बच्चे के साथ घर से निकाल Crime News: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास, रिश्ते के ससुर ने किया दुष्कर्म, विरोध करने पर बच्चे के साथ घर से निकाल Crime News: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास, रिश्ते के ससुर ने किया दुष्कर्म, विरोध करने पर बच्चे के साथ घर से निकाल

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles