Khabarwala 24 News Dholana (Hapur) : Crime News यूपी के जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सपनावत में शनिवार की सुबह तार लटकने को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत में हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मिला (Crime News)
जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में धौलाना थाना क्षेत्र के गांव करनपुर जट्ट निवासी भाजपा नेता राकेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का आरोप आशु जाट गैंग पर लगा था। राकेश शर्मा हत्याकांड में सपनावत के जुगल किशोर शर्मा मुख्य गवाह है । जिसके चलते शासन ने एक शस्त्र लाइसेंस और एक सुरक्षा गार्ड दिया गया है। शनिवार कि सुबह जुगल किशोर की पड़ोस में रहने वाले अपने भाई सोनू से बिजली के तार लटकने को लेकर कहासुनी हो गई । मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई। आरोप है कि जुगल किशोर ने अपने भाई पर फायरिंग कर दी, जिससे से गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस (Crime News)
फायरिंग की सूचना पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।