Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : Crime News पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में अचपलगढ़ी स्थित एक सर्राफ की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
जानकारी के अनुसार अचपलगढ़ी में अजय वर्मा ने सर्राफ की दुकान हैं। दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गए और लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी मिलने पर दुकानदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Crime News)
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।