Khabarwala24 News Hapur Crime News : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर में सेफ का ताला ठीक करने के बहाने दो आरोपी लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है मामला
नगर के मोहल्ला श्रीनगर निवासी ब्रजपाल शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह परिवार के साथ श्रीनगर कालोनी में रहते हैं। 28 अप्रैल की शाम करीब चार बजे दो लोग ताले ठीक करने व चाबी लगाने वाले सड़क पर आवाज लगाते हुए जा रहे थे । उनके घर की लोहे की सेफ का एक लाकर खराब था। दोनो आरोपियों में से एक अधेड़ उम्र व दूसरा जवान था और रंग सावला था । दोनो कमरे में रखी सेफ को खोल कर ताला ठीक करने लगे वह भी कमरे में ही मौजूद थे और पत्नी भी घर पर मौजूद थी । दोनो आरोपी में से अधेड ने लाक ठीक करने के बजाय धोखे से सेफ में अन्दर बने लाकर का ताला अपनी मास्टर चाबी से खोल कर उसमें रखी सोने चांदी के आभूषण निकाल लिए। थैलो में रख कर यह कहते हुए निकल गए कि इसका लाक खराब है नया लाक लाकर कल लगा देंगे । उन्होंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नही दिया । उनकी पत्नी ने बाद में सेफ का लाॅकर में से कुछ निकालने के लिए खोला तो देखा कि कुछ आभूषण और नगदी गायब है। दोनों आरोपियों को वह पहचान सकते हैं।
यह ले गए आरोपी
पीड़ित ने बताया कि आरोपी उनकी सेफ के लाकर से सोने के दो गले के सेट , चार अंगूठी , चार चूडी , एक जोड़ी झुमकी , एक जोडी बड़े व एक जोडी छोटे कुन्डल, एक चेन, एक जोडी पाजेव चांदी ( 250 ग्राम), दो जोडी पाजेव चांदी, 20 चांदी के रुपये, 25 हजार रुपये आरोपी ले गए।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश की शुरू
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।