Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Crime News गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में विवाहिता दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
कम दहेज लाने पर देते थे ताना (Crime News)
ब्रजघाट निवासी तनु गोयल ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 जनवरी 2023 को पिलखुवा निवासी प्रिंस गर्ग के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार
सम्पन्न हुई थी। शादी में प्रार्थनी के पिता ने करीब 12 लाख रूपये खर्च किये थे तथा घर ग्रहस्थी का सभी सामान उपहार स्वरूप दिया था। शादी के कुछ समय बाद से ही पीड़ित के
ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने के लिए पीड़िता को ताना देने लगे और उसके साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने लगे तथा दहेज में एक कार व टायर की एजेन्सी के लिये 3 लाख रूपये की मांग करने लगे ।
तलाक देने की दी धमकी (Crime News)
पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने ससुराल वालों को समझाया कि मांग उसके पिता पूरी नहीं कर सकते। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति द्वारा उसके हाथ जलती गैस पर रखने की कोशिश की तथा कई बार प्रार्थनी के दुपट्टे से कई बार गला दबाने की कोशिश की है । ससुराल पक्ष के लोग कहते हैं अगर मांग पूरी नहीं की तो ऐसे ही परेशान करते रहेगें।
इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो आरोपियों ने फिर से छोचक में एक कार व तीन लाख की मांग करना शुरु कर दिया और उसे कई-कई दिन तक भूखा रखा और फिर उसके ससुर द्वारा कहा गया है कि यदि तू हमारी दहेज की मांग पूरी नहीं करेगी तो हम तुझे तलाक देकर प्रिंस की दुसरी शादी कर देंगे । पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे उसके मायके छोड़ गए। इसके बाद पीड़िता ने कई बार फोन पर अपने पति से सम्पर्क कर अपने साथ ले जाने के लिये कहा तो उक्त लोगों ने उसे कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं दिया तथा अपनी दहेज की मांग पर अड़े रहे।
गर्भवती महिला को मारपीट कर घर से निकाला (Crime News)
पीड़िता के पिता और नगर के कुछ सम्मानित लोगों को लेकर उसके ससुराल गए और ससुराल वालों को समझाया लेकिन वह नहीं माने और उसके पिता के साथ फौजदारी करने लगे। पिता ने कोतवाली पिलखुवा में सूचना की तथा कोतवाली पुलिस के हस्तक्षेप से प्रार्थनी का फैसला कराकर उसे ससुराल भेज दिया। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया और पहले से अधिक तंग व परेशान करने लगे ।
जब वह 8 माह की गर्भवती थी तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट करके मात्र पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया। कुछ समय बाद मायके में ही एक पुत्री पैदा हुई। जिसकी सूचना फोन पर उसने ने अपने पति प्रिंस व अपने ससुर को दी। लेकिन ससुराल का कोई भी व्यक्ति पुत्री को देखने नहीं आया तथा उसके पिता से फोन कर ले जाने से स्पष्ट मना कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Crime News)
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति प्रिंस गर्ग, ससुर पवन गर्ग, सास रजनी,ननद मानसी, नन्दोई हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।