Crime News Khabarwala24NewsHapur :हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घुंघराला में खेत से लौट रहे अधिवक्ता के साथ कार सवारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसको लेकर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
ग्राम घुंघराला निवासी प्रिंस कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह हापुड़ बार एसोसिएशन का अधिवक्ता है। शाम के समय वह अपने खेत से पड़ोसी प्रेम के साथ स्कूटी पर सवार होकर लौट रहा था। इसी बार सामने से हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार ग्राम दयालपुर हरियाणा निवासी भूपेंद्र व उसके साथ अन्य तीन लोगों ने रास्ते मे उसे रोक लिया और उसकी स्कूटी में लात मारी जिससे वह नीचे गिर गया। आरोप ने भुपेन्द्र ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके साथ अन्य व्यक्ति ने बोला की इसको जान से मान दो। इसमें उसके सीधे हाथ मे चोट तथा उगुली में चोट आयी है। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। आरोपी उसके बाद उसके घर पहुंचे और उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए बोला की वह प्रिंस की हत्या करने आए हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अधिवक्ता की तहरीर पर हाफिजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।