Khabarwala24 News Hapur Crime News: थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मतनौरा में रविवार को हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। संघर्ष के दौरान कुल 11 लोग घायल हुए थे। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
आपको बता दें कि गांव मतनौरा के मांगेराम व रोहित पक्ष के लोग रविवार को अपने-अपने खेत पर गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर एक -दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस दौरान एक पक्ष से जसवीर, रिंकू, गौरव, समरपाल, ओमपाल और दूसरे पक्ष से सतीश, रामवीर, रोहित, शिवा, आरव व एक महिला घायल हो गए थे। घायल समरपाल का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पक्ष से रोहित, सतीश, कालू, मनोज, पूनम, सोनम व शिवा एवं दूसरे पक्ष के मांगेराम, समरपाल, ओमपाल, आकाश, जन्मसिंह और रिंकू के खिलाफ मुकदमा किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।