Khabarwala24News Hapur (हापुड़)Crime News: कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला कृष्णानगर के बाहर गढ़ रोड पर स्थित टिंबर व्यापारी के यहां लूटपाट के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें व्यापारी ने एक रिश्तेदार पर वारदार कराने का शक जाहिर किया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच कर रही है।
क्या दर्ज कराया गया मुकदमा
टिंबर व्यापारी दिवेश गुलाटी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 7.50 पर दो मोटर साईकल पर चार लोग उनकी दुकान में घुस गए। उनके साथ मारपीट करने लगे और हाथ पैर बांध दिए। सीढ़ी के रास्ते मकान में ऊपर जाकर उनकी माता पुष्पा गुलाटी, बहन मीनाक्षी शर्मा मौजूद थी और लूटपाट शुरु कर दी । पीड़ित व्यापारी ने मुकदमें में बताया कि उसका उसकी पत्नी से विगत कुछ वर्षों से विवाद चल रहा है। जिसमें उसने उसे झूठे मुकदमें में जेल भिजवा दिया था ।
आरोप है कि पत्नी का एक मासी का लडका नीरज वाधवा निवासी गंगा नगर मेरठ है। आंशाक व्यक्त कराई गई है कि नीरज ने वारदात कराई है क्योंकि बदमाश बार -बार यहीं कह रहे थे कि उन्हें लूटपाट नहीं करनी है वह तो मारने आए हैं। आरोपी उसके रिवाल्वर, लाइसेंस, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन करीब 2.5 लाख रुपये अपने साथ ले गए।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।