Khabarwala24NewsHapur(Crime News):जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति से व्यापार में रुपये लगाने के बाद बड़ा मुनाफा होने का झांसा देकर कुछ आरोपितों ने 20 लाख रुपये ठग लिए। अब आरोपियों ने रुपये लौटाने से इंकार कर पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। इस मामले में एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव बछलौता निवासी प्रदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात दिल्ली के रोहिणी निवासी निखिल मिश्रा, एसडी मिश्रा और चेतन चौपड़ा से हुई थी। कुछ समय पहले तीनों ने पीड़ित से उनकी फर्म में रुपये लगाकर लाभ कमाने का प्रलोभन दिया। झांसे में आकर पीड़ित ने 20 लाख रुपये दे दिए। काफी समय बाद भी मुनाफा न मिलने पर पीड़ित ने आरोपियों से रुपये लौटाने के लिए कहा। इस पर आरोपी बहाने बनाकर पीड़ित को टरकाने लगे।
तगादा करने पर एक दिसंबर 2022 को पीड़ित को दो बैंक चेक दे दिए। चेक भुगतान की अवधि एक माह थी। 20 दिसंबर 2022 को पीड़ित चेक लेकर बैंक पहुंचा। जहां उसे पता चला कि आरोपितों ने उसे फर्जी चेक दे दिए हैं। मामले की शिकायत करने पर अारोपितों ने रुपये लौटाने से इंकार कर पीड़ित के साथ गाली-गलौज कर दी। पुलिस से शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने व हत्या करने की धमकी दी। चौकी और कोतवाली स्तर से कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने नामजद अारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।