Khabarwala24 News Hapur : Crime News बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अयादनगर दक्षिणी में 12 अप्रैल को वाशिंग मशीन में मिले चार साल के बच्चे शौर्य पाल के शव मिलने के मामले में एक रिश्तेदार पर शक जाहिर करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद रविवार दोपहर पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बच्चे की मौत का कारण पता चल सकेगा।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार मनोज का छोटा बेटा शौर्य पाल गांव के ही स्कूल में नर्सरी में पढ़ता था। 12 अप्रैल की दोपहर करीब दो बजे दोनों भाई स्कूल से घर पहुंचे और खाना खाकर खेलने लगे। मां पिंकी भी बच्चों को खाना खिलाकर आराम करने के लिए लेट गई। कुछ देर बाद शौर्य का शव वाशिंग मशीन में पड़ा मिला था। उस दौरान परिवार के लोगों को यह हादसा लग रहा था, ऐसे में पुलिस से किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार कर दिया था। पुलिस को पोस्टमार्टम करने से भी मना कर दिया गया था।
इस मामले में दो दिन बाद परिजन थाने पहुंचे और मेरठ के गांव पूठ निवासी एक नाबालिग पर हत्या का आरोप लगाया। आरोपी मृतक के मामा का बेटा है। घटना के दिन वह अयादनगर आया हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
नायब तहसीलदार की मौजूदगी में निकाला गया शव
बच्चे की मौत के बाद शव को गांव के श्मशान में दफना दिया गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परिजन ने उसके पोस्टमार्टम की मांग की थी। जिसके बाद नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस बल ने कब्र की खुदाई कर बच्चे के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण पता चल सकेगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।