Khabarwala24News Hapur : Crime News नवविवाहित महिला पर तेजाब डालने के प्रयास करने वाले आरोपी को सिगरेट और कोल्डड्रिंक पिलवाना सिपाही को महंगा पड़ गया। मामले की जानकारी होने पर एसपी अभिषेक वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी और कांस्टेबल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। एसपी की कार्रवाई के बाद अन्य पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई है।
क्या था मामला
गाजियाबाद के थाना लोनी के गांव चिरौड़ी में रहने वाले मुस्तकीम दो जून की सुबह पुत्रवूध को मिलने के लिए उसके मायके लाए थे। शाम करीब छह बजे वह सभी लोग वापस अपने घर के लिए जा रहे थे। इसकी जानकारी पुत्रवधू के गांव के रहने वाले इस्तेकार को लगी तो उसने उनकी कार का पीछा किया।
गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर आरोपी ने उनकी कार को आेवर टेक कर रोक लिया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आरोपी ने बाइक के बैग में रखी तेजाब की बोतल को निकाल कर नव विवाहित के ऊपर डालने का प्रयास किया। जिससे वह बाल बाल बच गई। इससे नाराज युवक ने महिला को कार से निकाल कर सड़क पर उतार कर गला दबाकर हत्या का प्रयास किया।
युवक की इस हरकत को देखकर परिजन ने उसका विरोध किया ताे आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसी दौरान घटना को देखकर आस पास के लोग एकत्र हो गए। लोगों को देखकर आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके गांव के निकट से गिरफ्तार कर लिया था।
एक दुकान में बनाई गई वीडियो
सिंभावली पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी इस्तेकार को थाने में तैनात कांस्टेबल गौरव कुमार न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर गया था। वहां उसने आरोपी को हथकड़ी लगाए हुए एक दुकान में छोड़ दिया। दुकान पर आरोपी का सिगरेट ओर कोल्डड्रिंक पीते हुआ नजर आया। जिसकी किसी ने वीडियो बना ली। वीडियो को बनाए जाने के बाद उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
#Hapur-हाथ मे हतकड़ी लगे एक युवक को पुलिस ने मुहैया कराई vip सुविधा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल@hapurpolice @vermaabhishek25 @Uppolice @adgzonemeerut #khabarwala24 pic.twitter.com/38IFTBDmdJ
— khabarwala24 (@khabarwala24) June 5, 2023
एसपी ने तत्काल की कार्रवाई
पुलिस अभिरक्षा में हत्या के प्रयास में हथकड़ी लगे आरोपी की सिगरेट ओर कोल्डड्रिंक पीते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एसपी अभिषेक वर्मा के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।