Khabarwala24NewsGARHMUKTESHWAR(HAPUR) : Crime News कोतवाली क्षेत्र में घोड़ा फार्म स्थित एक आम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कुछ लोग घूमने के लिए गए थे। इसी बीच उन्होंने देखा कि एक आम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका है। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई औऱ काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर मृतक की शिनाख्त कराई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त जवाहरगंज निवासी अजय शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी करने पर पता चला कि वह सोमवार की रात को दवाई लेने के लिए घर से गया था और वापस नहीं लौटा था। अजय के काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजन ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। मंगलवार को अजय के परिजन को जब उसके शव मिलने की सूचना मिली तो उनमें कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।