Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur) : Crime News यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में राणा डिग्री कालेज और रेलवे लाइन के मध्य में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी चौकी के पास राणा डिग्री काॅलेज और रेलवे लाइन के मध्य झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मृतक के सिर्फ अंडरवियर पहना हुआ था और उसकी आयु करीब 40 वर्ष बताई जा रही है।
क्या कहती है पुलिस (Crime News)
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। शव मिलने की सूचना आसपास के थानों को भेज दी गई है। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।