Khabarwala24 News Simbhaoli (Hapur) : Crime News जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर में एक बुजुर्ग महिला के सोते समय अज्ञात व्यक्ति कुंडल छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है मामला :
ग्राम सलारपुर निवासी प्रमोद हूण ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह वर्तमान में मय परिवार के डासना गाजियाबाद में रह रहा ह। उसका छोटा भाई अजयपाल ग्राम सलारपुर में रहता है तथा खेती बाडी करता हैं । उनकी माता रामवती उम्र करीब 85 वर्ष और छोटा भाई रात में खुले बरामदे में चारपाई डालकर सो रहे थे। माता की चारपाई पर मच्छरदानी भी लगी थी। अचानक रात्रि 1 बजे मां के मुंह से चीख निकलने पर छोटा भाई तुरंत मां के पास पहुंचा। मां ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके बाये कान का कुन्डल खींच ले गया है । काफी तलाशने पर कुछ पता नहीं चल रहा।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा :
इस मामले में प्रमोद हूण की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।