Khabarwala24 News Hapur CRIME NEWS : जनपद हापुड़ में कपूरपुर थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आन डिमांड अपराधी किस्म के लोगों को हथियार सप्लाई करते थे।
क्या है मामला
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में अवैध शस्त्र बनाने/ बेचने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जंगल बझैड़ा कलां नहर पटरी के किनारे खंडर व झाड़ियों में अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री संचालित है। इस सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
5 से 6 हजार में बेचते थे तमंचा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अवैध तमंचे को 5-6 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुरु गौतमबुद्धनगर व बुलन्दशहर में हत्या का प्रयास, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गे आरोपी ग्राम सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ निवासी रहीश पुत्र मुनफैद व ग्राम बझैडा कलां थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ निवासी जुल्फिकार पुत्र इस्तेकार हैं।
यह किया गया बरामद
12 अवैध तमन्चे (09 तमंचे 315 बोर व 03 तमंचे 12 बोर)
05 अधबने तमंचे (.12 बोर)
04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस
अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण