Khabarwala24 News Hapur (Crime News): थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अन्तर्गत गांव असौड़ा स्थित मोहल्ला बकंद निवासी मोहम्मद यूनुस के जनरल स्टोर में देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। आग की लपटे देख लोगों ने फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाती, दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
मोहम्मद यूनुस ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर ही उसकी दुकान है। आग की सूचना पर वह दुकान की ओर दौड़ा और आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन करीब सात लाख रुपये माल जलकर खाक हो गया।पीडि़त ने दुकान के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की तो उसमें कंबल ओढे एक व्यक्ति दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाते हुए कैद हुआ है। हालांकि अभी उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। पीडि़त की ओर से अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पुलिसफुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।