kHABARWALA24 NEWS Hapur : Crime News उधार दिए गए दस लाख रुपये वापस मांगने पर पीड़ित और उसके भाई के साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। किसी तरह दोनों भाईयों ने अपनी जान बचाई। इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुराना बाजार निवासी मोहम्मद गुलफाम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कय्यूम पुत्र कासिम व राशिद पुत्र समयदीन पर उधार के दस लाख रूपये थे। बार बार मांगने पर भी नहीं दे रहे थे 16 अप्रैल को उसके भाई अहतशाम व रिजवान को आरोपियों ने अपने घर आवास विकास कालोनी मे बुलाया । वह और उसके भाई वहां पहुंचे तो आवास विकास कालोनी निवासी कय्यूम, परवेज, गुलवेज, जावेद व करीमपुर निवासी मुहम्मद अली व राशिद व दो अज्ञात लोग हथियारों के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि वह और उसका भाई बातचीत कर रहे थे, तभी आरोपी जबरन अंदर घुस आए और गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर मारपीट करने लगे। आसपास के लोगों को इकट्ठा होते देख राशिद व परवेज ने अपनी अपनी अन्टी से पिस्टल निकाल लिए। उनके पिस्टल निकालते ही कय्यूम व मौहम्मद अली ने कहा की इन दोनो को जान से मार दो। इतना सुनते ही राशिद व परवेज ने जान से मारने की नियत से उनपर फायर कर दिया। किसी तरह वह जान बचाकर मौके से से भागकर अपनी जान बचाई।
पुलिस का कहना है कि इस मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।