Khabarwala24News Hapur (Crime news)हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव चितौली में जमीन की खातिर एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की धारदार बलकटी से वार कर हत्या कर दी। घटना पर पर्दा डालने के लिए शव को बोरे में बंद कर एक सूखे कुएं में फेक दिया। शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपित की निशानदेही पर शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपित के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार गांव चितौली की रहने वासी सिंगादी देवी के पति कमल सिंह का देहांत हो चुका है। उसका बड़ा पुत्र पवन कुमार उर्फ टिल्लू (55 वर्षीय) शराब पीने का आदी था। शराब की लत के चलते 12 साल वह भारतीय सेना में फौज की नौकरी छोड़कर अा गया था। इसी कारण ही कई वर्ष पहले उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह माता अौर भाई सुनील के साथ रह रहा था। दो मार्च वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। लेकिन, स्वजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। शक होने पर शनिवार को कुछ ग्रामीणों से सूचना मिली कि सुनील ने अपने भाई की हत्या कर दी है।
जमीन के लालच में की गई हत्या
पुलिस ने सुनील को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान उसने बताया कि पवन अौर उसके नाम नौ बीघा जमीन है। पवन अपने हिस्से की जमीन को बेचना चाहता था। इतना ही नहीं पवन को बैंक से एफडी के 20 लाख रुपये मिले थे। जमीन व रुपये हड़पने के लालच में उसने पवन की हत्या करने की ठान ली। दो मार्च को वह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाई पवन के साथ खेत पर गया था। इसी दौरान जमीन में हिस्सा मांगने को लेकर उसका भाई से विवाद हो गया। इस दौरान उसने बलकटी से पवन की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्यारोपित को किया गिरफ्तार
पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो उसने मामले की जांच की। हत्यारोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया।