Khabarwala24 News Simbhaoli (Hapur) : Crime News जनपद हापु़ड़ की सिंभावली पुलिस ने विद्युत तार व अन्य सामान चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी है।
क्या है मामला :
पुलिस के अनुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं विद्युत तार चोरों/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया हुआ है। इस क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने ग्राम खुडलिया नया बाइपास के पास संदिग्ध लोगों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।
यह हैं पकड़े गए आरोपी :
ग्राम अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद हाल निवासी कृष्णागंज कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ निवासी नसीम, साहिल, ग्राम सरूरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ निवासी इसराईल व मोहल्ला पाईदापुरी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ निवासी फईमुद्दीन है।
यह किया बरामद :
भारी मात्रा में चोरी किया गया तार, 23 छोटी व बडी एलईडी लाईटें, 2 बैटरे घटना में प्रयुक्त हीरो बाइक बरामद की है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी :
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध विद्युत चोरी, गौकशी व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन अभियोग विभिन्न थानों में दर्ज है। यह गिरोह हापुड़ के साथ साथ मेरठ जनपद में भी सक्रिय था।