KHABARWALA24NEWS Hapur CRIME NEWS : बाबूगढ़ और एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने बाबूगढ़ क्षेत्र में दो दिन पहले कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशि में से 1.63 लाख रुपये, दो बाइक, अवैध हथियार, मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी की टीम वाछित अभियुक्तों की तलाश में थी। इसी बीच सूचना मिली कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तारी बीबीनगर रोड बम्बे की पुलिया के पास है। इस सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को दबोच लिया।
क्या था मामला
बाबूगढ़ थाने में ग्राम व पोस्ट चाँदसमन्द थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर निवासी विपिन कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह भारत फाइनेंस में सिम्भावली ब्रांच पर फील्ड स्टाफ के पद पर कार्यरत हूँ । वह लोग लोन वितरण करके, उस लोन की किस्ते एकत्र करके लाते है । 12 अप्रैल को भीकनपुर, ढकौली, बरकातपुर व लुखराडा गांव से पैसा इकट्ठा करके, अपनी ब्रांच सिम्भावली बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जैसे ही वह भड़ंगपुर बंबे के पास पहुंचा तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसका बैग छीन लिया। बैग में करीब 1,80,000 रुपये, पावर बैंक, आधार कार्ड, पेन कार्ड व एटीएम कार्ड व बायोमैट्रीक थे व OPPO का मोबाईल, टैबलेट भी था। इस वारदात का एसपी अभिषेक वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़कर वारदात का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
ग्राम महमूदपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ निवासी साहिल, ग्राम महमूदपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड निवासी शिवा , ग्राम लुखराडा थाना बाबूगढ जनपद हापुड़ निवासी आकाश, ग्राम महमूदपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड निवासी विपिन उर्फ टक्कल हैं।
यह किया गया बरामद
लूटी हुई राशि में से 1.63 लाख रुपये
एक सैमसंग टैबलेट
एक ओप्पो मोबाइल
एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस .32 बोर
एक अवैध चाकू
घटना में प्रयुक्त दो बाइक