Monday, February 3, 2025

Crime News धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत कर लगाई करोड़ों की चपत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : Crime News जमीन में धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत कर दो करोड़ तीन लाख 99 हजार रुपये हड़पने का मामले में न्यायालय के आदेश पर थाना पिलखुवा पुलिस ने पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

क्या है मामला

थानांतर्गत क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी पीड़ित रहीस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने साथी चमन सिंह, इमरान खान और नूर मोहम्मद के साथ मिलकर प्रोपर्टी की खरीद-फरोख्त का काम करता है। उसने एक करोड़ तीस लाख में 0.672 हेक्टेयर और एक करोड़ बीस लाख रुपये में 1200 गज जमीन खरीदी थी। जिसका रजिस्टर्ड एग्रीमेंट दो सितंबर 2021 को कराया गया था। एग्रीमेंट के अनुसार भूमि का बैनामा कराना एक दिसंबर 2022 तक तय हुआ था। पीड़ित ने खरीदी गई भूमि में प्लाटिंग करनी शुरू कर दी और प्लाट खरीदने वाले व्यक्ति के नाम सीधे ही भूमि स्वामियों से बैनामा कराए एवं चैक के माध्यम से रुपये का भुगतान भी करता रहा।

babita add
babita add

पीड़ित ने ली कोर्ट की शरण

आरोप है कि रेट बढ़ जाने के कारण भूमि स्वामियों के मन में बेईमानी आ गई और उन्होंने 1248 गज भूमि का ही बैनामा कर दो सितंबर को एग्रीमेंट निरस्त करा दिया। आरोप है कि इसके बाद गत आठ सितंबर 2022 को पीड़ित अपने साथियों के साथ आरोपियों से हिसाब करने उनके पास गया तो गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि बैनामा करने वाली भूमि के हिसाब से आरोपियों ने दो करोड़ तीन लाख 99 हजार रुपये हड़प लिए है। इस पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली है।

क्या कहती है पुलिस

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव किल्होड़ा निवासी सोहनवीर, ओमपाल सिंह, पदम सिंह, सुंदर सिंह और राजकुमार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Crime News धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत कर लगाई करोड़ों की चपत

Crime News धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत कर लगाई करोड़ों की चपत

Crime News धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत कर लगाई करोड़ों की चपत

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles