Khabarwala24 News Hapur CRIME NEWS : धौलाना पुलिस ने देवेंद्र हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों ने शराब के पैसों के लेन देन को लेकर देवेंद्र की हत्या की थी।
क्या था मामला
धौलाना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम देहरा के रजवाहे में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त ग्राम गालंद थाना पिलखुवा निवासी देवेन्द्र के रूप में हुई थी। मृतक के भाई ने इस संबंध में गांव निवासी नरेश व राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा देवेन्द्र हत्याकांड में संलिप्त दोनों हत्यारोपियों को करनपुर जट्ट गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशांदेही पर मृतक की टी-शर्ट व चप्पल बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि देवेन्द्र उनके साथ शराब पीता था। परंतु शराब के पैसे कभी नही देता था, हमेशा टाल मटोल ही करता रहता था। 28 अप्रैल को देवेन्द्र ने कहा था कि शाम को वह शराब पिलाएगा और वह उसका इंतजार करते रहे परंतु वह उस दिन भी नही आया। फिर उन्होंने देवेन्द्र को सबक सिखाने के इरादे से रात में करीब 10 बजे उसे अपने साथ शराब पिलाने के लिए जंगल में ले गए। जब उन्होंने देवेन्द्र से पैसे देने को कहा तो वह मना करने लगा और हमे रौब दिखाने लगा। इस पर उन्होंने देवेंद्र को सरकारी नल के पास तेजी से मुह के बल धक्का दे दिया जिससे वह अचेत होकर लंबी लंबी सासे लेने लगा । आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोचा कि अगर यह बच गया तो घर पर सारी बात बता देगा तो उन्होंने उसकी हत्या कर शव रजवाहे में फेंक दिया था।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम गालंद निवासी नरेश तोमर और राहुल तोमर हैं।