Crime News Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)(अमजद खान): अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में गुलालपुर के जंगल में हुए दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक को गजरौला पुलिस अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। इस वारदात में शामिल अभी तक कुल सात लोग जेल जा चुके हैं। अब गजरौला पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया है। जिसके बाद अब संपत्ति की कुर्की की जाएगी।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
नौ अक्टूबर की रात थाना गजरौला थाना क्षेत्र में गंगा के इस पार के गांव गुलालपुर में बदमाशों ने फार्म हाउस पर रहने वाले जिला मेरठ के गांव सीना निवासी अनिरुद्ध व जिला गौतमबुद्धनगर के गांव बोड़ाकी निवासी रतनपाल भाटी की बलकटी व नल के हत्थे से ताबड़तोड़ वारकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। जबकि गांव नयागांव निवासी नौकर जीतपाल को अधमरा कर छोड़ गए थे। हत्या का आरोप सिंभावली थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी अशोक पर है। वह अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
कई आरोपियों को पुलिस कर चुकी गिरफ्तार (Crime News)
बताया गया कि सिंभावली थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी अशोक पर आरोप है कि उसने गांव के ही विनय, कपिल, दिनेश, गजरौला थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी जितेंद्र भड़ाना, गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चंद्रपाल, हैदरपुर के निवासी सुरेंद्र व उसके भाई सुरजन और मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के सारंगपुर निवासी अब्बास, भड़ौली निवासी अंकुर उर्फ बोलू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
जितेंद्र भड़ाना, अब्बास, चंद्रपाल व सुरेंद्र को 14 अक्टूबर को गजरौला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिए। दो दिन बाद हत्यारोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया। वह राशन डीलर है। अंकुर उर्फ बोलू ने 14 साल पुराने मामले में न्यायालय में समर्पण कर दिया। विनय ने भी को अमरोहा न्यायालय में सरेंडर किया। उससे पहले सुरजन भी आत्मसमर्पण कर चुका है। उसके बाद कपिल ने भी अमरोहा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
हत्याकांड का मास्टर माइंट अभी है फरार (Crime News)
इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अशोक पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। आरोपी के अभी तक गिरफ्तार न होने पर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर उसके खिलाफ 25000 का इनाम घोषित किया है। जबकि, 50000 रुपये का इनाम घोषित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी अशोक के घर गजरौला पुलिस ने धारा 82 के अंतर्गत नोटिस चस्पा करते हुए शीघ्र हो उसकी संपत्ति की कुर्की के किए जाने का ऐलान करते हुए ढोल से मुनादी कराई है।
क्या कहती है पुलिस (Crime News)
गजरौला थाना पुलिस प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के आरोपी अशोक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उसके ऊपर 25,000 का इनाम है। जबकि, आने वाले दिनों में उसके ऊपर 50,000 का इनाम घोषित कराने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।