Sunday, January 5, 2025

Crime News गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या, पत्थर काटने वाली मशीन से किए टुकड़े,फ्रिज में छिपाया…दिल दहला देने वाला श्रद्धा जैसा मामला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Hyderabad : Crime News दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला हैदराबाद में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पत्थर काटने वाली मशीन से शव के टुकड़े किए, सिर अलग किया और इन्हें पॉलिथीन में रखकर फ्रिज में रख दिया। कुछ दिन बाद उसने शव को कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया। घर की साफ सफाई की, ताकि कोई सबूत न रह जाए। इतना ही नहीं वह मृतक महिला के फोन से उसके जानने वालों को मैसेज भी करता रहा, ताकि लोगों को लगे कि वह जिंदा है। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला :

आपको बता दें कि 17 मई को सुधाकर नाम के कर्मचारी को थियागलगुडा रोड पर कचरा डंपिंग वाली जगह से एक काले रंग की पॉलिथीन मिली। जिसमें महिला का कटा हुआ शव था। शव मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तमाम जांच के बाद मृतक महिला की पहचान येरम अनुराधा रेड्डी के तौर पर की। अनुराधा 55 साल की थी। उसके 48 साल के चंद्र मोहन के साथ पिछले करीब 15 साल से अवैध संबंध थे। अनुराधा के पति ने उसे काफी पहले छोड़ दिया था, ऐसे में वह चंद्रमोहन के घर में ही रह रही थी।

ब्याज पर पैसे देती थी मृतका :

पुलिस को जांच में पता चला है कि अनुराधा ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी। चंद्र मोहन ने भी अनुराधा से 2018 में 7 लाख रुपये लिए थे। अनुराधा चंद्र मोहन से पैसे लौटाने के लिए कह रही थी, लेकिन चंद्रमोहन पैसे नहीं लौटा रहा था। ऐसे में वह लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रही थी। दोनों के बीच में इस बात को लेकर झगड़ा भी होता था। इसी बीच चद्रमोहन ने उससे छुटकारा पाने की साजिश रची। बताया गया कि चद्रमोहन और अनुराधा के बीच 12 मई को पैसे को लेकर फिर झगड़ा हुआ। इस दौरान चद्रमोहन ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

शव ठिकाने लगाने का बनाया प्लान :

चंद्रमोहन ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने सबसे पहले दो पत्थर काटने वाली मशीन खरीदी। उसने इसी मशीन ने सिर काटा। इसके बाद उसने शव के कई टुकड़े किए और पॉलिथीन में सिर को रखा। इसके बाद उसने कटे हाथ और पैर को पॉलिथीन में रखकर फ्रिज में छिपा दिया। जबकि बाकी धड़ को सूटकेस में छिपा दिया।

Crime News गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या, पत्थर काटने वाली मशीन से किए टुकड़े,फ्रिज में छिपाया...दिल दहला देने वाला श्रद्धा जैसा मामला

कटे हुए सिर को डंपिंग ग्राउंड में फेंककर हुआ फरार :

बताया गया कि चंद्रमोहन 15 मई को ऑटो से आया और कटे हुए सिर को डंपिंग ग्राउंड में फेंककर भाग गया। इसके बाद आरोपी ने फिनाइल, डेटॉल, परफ्यूम, अगरबत्ती, कपूर और परफ्यूम स्प्रे की बोतलें खरीदीं और शव के बाकी हिस्सों पर लगाता रहा, ताकि आसपास के क्षेत्र में बदबू न फैले। इतना ही नहीं शातिराना अंदाज में आरोपी ने मृतका अनुराधा के फोन से उसके जानने वाले को मैसेज करता रहा, ताकि लोगों को यह पता न चल सके कि वह मर चुकी है।

श्रद्धा मर्डर केस में कुछ एेसा ही हुआ था ;

दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आरोप है कि दिल्ली के महरौली में श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने उसकी हत्या कर दी थी। आफताब ने पिछले साल 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े किए थे। आफताब ने शव को रखने के लिए एक फ्रिज खरीदा था। इसमें उसने शव के टुकड़ों को रखा था। आरोपी आफताब रोज रात को श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने जाता था। आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रह रहा था, यहीं नहीं फ्लैट में उससे मिलने उसकी और गर्लफ्रेंड भी आती थीं। पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था। आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को में भी मानी थी.।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles