Crime News Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : यूपी के जनपद पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर छिजारसी पुलिस चौकी के अंतर्गत हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जा रहे एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे अग्निशमन केंद्र को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर मौके पर दमकल कर्मी फायर टैंकर के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत कर ट्रक की आग को बुझा दिया गया। मौके पर ट्रक का चालक नहीं मिल सका। बताया गया कि ट्रक के केबिन में रखा सारा सामान व उसमें रखे कपड़े जल गए थे। उन्होंने बताया कि ट्रक में आग कैसे लगी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच कर रही है।
