Khabarwala24NewsHapur (Crime News): पहले पति को जेल भिजवाकर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में परिजन ने नाबालिग की दूसरी शादी करा दी। इस मामले की जानकारी पहले पति को हुई तो उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। पुलिस ने नाबालिग के पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के शिवमपुरम में रहने वाले विजय उर्फ जोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में उसने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के वक्त पत्नी को नाबालिग बताकर पीड़ित के खिलाफ ससुराल पक्ष के लोगों ने पाक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से उसकी पत्नी अपने मायके में ही रह रही है। मुकदमे के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भिजवाया था। अब वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसे जानकारी हुई कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पत्नी के नाबालिग होने के बाद भी उसकी दूसरी शादी करा दी। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की जांच कर थाना बाबूगढ़ में नाबालिग के पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।