kHABARWALA 24 NEWS Hapur(Crime news)
नगर के एक व्यापारी ने गाजियाबाद निवासी व्यक्ति के खिलाफ थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि पिता के बीमार होने पर दिए गए पैसे वापस मांगे को आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराने का अनुरोध करते हुए पीड़ित और परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
नवज्योति कालोनी निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पुत्र व्यापारी विवेक गोयल भट्टे वाले ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक पढ़ा लिखा अमन पसद व कानून को मानने वाला व्यक्ति है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि एम.आर इन्ट्राटेक कम्पनी के प्रोपराइटर / पार्टनर देवेन्द्र शर्मा निवासी 124 बिला आनन्दम मेरठ रोड गाजियाबाद (मूल निवासी सिंभवाली) के साथ एक एम.ओ.यू तैयार करके अपनी फर्म द्वारा देवेन्द्र शर्मा को पैसे दिये एम.ओ.यू की शर्तें का लिखित करार हुआ। जो कि 30 जुलाई 2011 को लेखबन्द हुआ था।
रिपोर्ट में बताया गया कि वेन्द्र शर्मा एम.आर पोक्यो रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद का अधिकृत बोकर / पार्टनर भी है । उन्हें अपने पैसो की सख्त जरूरत आने लगी क्योंकि उके पिता आपोलो अस्पताल दिल्ली मे गंभीर हालात में भर्ती है। इसको देखते हुये उन्होंने अपने फोन से मेसेज द्वारा व व्यक्तिगत रूप से देवेन्द्र शर्मा के मोबाइल फोन पर 13 अप्रैल की दोपहर को काल करके पैसो की मांग की तो देवेन्द्र शर्मा द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा व गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने कहा की तेरे से पैसे लिये जाये तो ले लियो में पैसे नहीं दूंगा। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसे पैसो की सख्त जरूरत है, जिसके कारण उन्हें अपने पिता के इलाज करवाने मे कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार
पीड़ित ने पुलिस से देवेन्द्र शर्मा निवासी गाजियाबाद के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने और पैसा दिलवाते हुये पीड़ित व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान कराए जाने का अनुरोध किया है। जिससे उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो ।