Khabarwala 24 News Hapur: Crime News कोतवाली क्षेत्र में रामपुर रोड स्थित एक ट्रीटमेंट प्लांट के पास चेकिंग के दौरान कोतवाली नगर पुलिस की पशुओं का अवैध कटान करने वाले आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि पांच नामजद सहित ग्यारह आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ी, आठ कुंतल मांस, कटान के उपकरण व अवैध असलाह बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात जदीद चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार पुलिस टीम के साथ रामपुर रोड स्थित एक ट्रीटमेंट प्लांट के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग पशुओं को जहर की गोली देकर मार देते हैं और उनका मांस होटल पर अच्छे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं। ये लोग दो गाडिय़ों से इसी रास्ते से आ रहे हैं। इसी दौरान सामने से आ रही दो गाडिय़ों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन दोनों गाडिय़ों के चालकों ने उन्हें मोडक़र भागने का प्रयास किया। अपने आप को पुलिस से घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की दी।
भारी मात्रा में मांस, अवैध हथियार बरामद (Crime News)
पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों सुमित जाटव निवासी गांव कैली थाना खरखौदा मेरठ व शाकिब निवासी ढक्का उझारी अमरोहा को दबोच लिया। जबकि शेखर ठेकेदार निवासी मोहल्ला न्यू अशोक नगर व व विनय निवासी चांद पहलवान निवासी मोहल्ला कोटला मेवातियान, सौरभ जाटव निवासी गांव कबट्टा थाना खरखौदा मेरठ, भूषण ठेकेदार निवासी मोहल्ला भटीपुरा हापुड़ समेत ग्यारह आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ी, 8 कुंतल मांस व अवैध असलाह बरामद किया। अब कोतवाली पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।