Khabarwala24 News Hapur : Crime News कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कालोनी में एक व्यक्ति को लोहे की रोड से वार कर घायल कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवलोक कालोनी शिवपुरी स्वर्ग आश्रम रोड हापुड विकास सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 12 अप्रैल को वह किसी आवश्यक काम से अपने घर से बाहर गली की तरफ जा रहा था तभी दिपांशु उर्फ यति जो उसके घर के सामने ही रहता है। आरोपी ने लोहे की रोड से उसपर तब तक वार करते हुए जानलेवा हमला किया जब तक वह अधमरा नही हो गया। उस समय उसके परिवार के लोग मौजूद नही थे और वह अकेला ही था। आरोप है कि आरोपी गन्दी गन्दी गाली देता रहा और कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो आज तो तुमे लोहे की रोड से मारा है मौका मिलते ही गोली भी मार दूंगा पीड़ित ने बताया कि आरोपी अपराधी किस्म का व्यक्ति है और गैंग बनाकर रहता है और उसके खिलाफ कई थाने मे मुकदमे पंजीकरण है और कई बार जेल भी जा चुका है ।
यह भी आरोप है कि आरोपी ने धमकी दी है कि मौका मिलते ही वह दोबारा मारेगा और उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी है। आरोपी को परिजन उसपर फैसले करने का भी दबाब बना रहे है और कहा कि अगर फैसला नही किया तो गम्भीर परिणाम भुगते के लिए तैयार रहना।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।