Khabarwala 24 News Hapur: Crime News यूपी के जनपद हापुड़ की धौलाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व शेखपुर खिचरा में हुई महिला की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था पूरा मामला (Crime News)
आपको बता दें कि बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में देहरा के बब्लू के मकान में आठ दिन पहले किराए पर रहने आई महिला का शव बरामद हुआ था । बताया गया था कि मृतका बिहार निवासी नीलम देवी थी। महिला एक युवक के साथ रहने आयी थी जिसने दिल्ली के विनय कुमार की आईडी को मकान मालिक के पास जमा की थी ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का हुआ खुलासा (Crime News)
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या होना आया था। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दी । जांच में सामने आया महिला का पति दिल्ली में ठेकेदारी करता है। आरोपी महिला के पति के साथ ही राजमिस्त्री का कार्य करता था । जिसके चलते महिला और आरोपी में प्रेम प्रसंग हो गया । एक माह पूर्व महिला का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । जिसके चलते महिला आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी जाकिर हुसैन के साथ आकर शेखपुर खिचरा में आकर रहने लगी ।
हत्याकांड को अंजाम देकर हो गया था फरार (Crime News)
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि महिला उससे आए दिन पैसो की मांग करती रहती थी । बीते शनिवार रात को उसका मृतका के साथ विवाद हो गया था। जिसपर उसने गला दबाकर हत्या कर दी । हत्या के बाद आरोपित पश्चिम बंगाल में अपने गांव में जाकर रहने लगा । जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।