Khabarwala 24 News Hapur : Crime News कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी एक युवक को वीजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली। इतना ही नहीं शिकायत करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
आवास विकास कालोनी निवासी सौरभ कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक पढ़ा लिखा बेरोजगार नवयुवक है । अपनी नौकरी के लिए वह कई जगह आवेदन कर चुका है। गूगल पर भी सर्च करता है। गूगल पर सर्च करने के दौरान उसने एम जी इन्टरनेशनल वीजा कन्सलटेन्सी पंजाब पर आनलाईन वीजा के लिए आवेदन किया था । उसके पास 3 नवंबर 2022 को फोन पर एक काल आई। काॅल करने वाली मैडम (अंजलि) ने उससे से पूछा कि आप जाब करना चाहते हो तो प्रार्थी के हां कहने पर मैडम ने प्रार्थी को प्रोसेस बताया कि आपकी एक हजार रुपये की फाईल बनेगी तथा दो लाख रुपये का सारा खर्चा होगा । जब आपका वीजा आएगा तो उन्हें आफिस उपरोक्त पते पर आना होगा।
धनराशि जमा करा ली (Crime News)
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 12 नवंबर 2022 को कंपनी के आफिस पर पहुंचा जहां उसे अंजलि मिली। जहां उसने कम्पनी के खाते में आनलाईन 1000रुपये ट्रांसफर किए। अंजलि ने उसे 15 दिन बाद दोबारा अपने आफिस बुलाया । 28 नवंबर 2022 को वह आफिस पहुंचा तो दीपिका नाम की लड़की के कहने पर उसने कंपनी के खाते में 30,000 रुपये, 15,000रुपये, 15,000रुपये, 39,970 रुपये आनलाईन ट्रांसफर किए तथा एक लाख रुपये नकद दिए। तब दीपिका ने उसे विश्वास दिलाया कि आपका 45-60 दिन के अन्दर वीजा आ जाएगा। पीड़ित से कुछ कागजात पर हस्ताक्षर कराए।
फिर की गई 70 हजार की मांग (Crime News)
10 फरवरी 2023 को उपरोक्त कम्पनी ने उसे दिल्ली भेजा जहां उसके पासपोर्ट पर क्यू आर कोड लगाया तथा उसका बायोमैट्रिक हुआ। पीड़ित ने बताया कि उसके पास दीपिका का फोन आया तो दीपिका ने उससे 70,000 रुपये की और मांग की, तो प्रार्थी ने कहा कि आपने तो मुझसे दो लाख रुपये की मांग की थी, जिसे मैने आपको दे दिया है तो दीपिका ने उससे कहा कि यदि तुमने 70,000 रुपये नहीं दिये तो आपका आवेदन कैंसिल हो जाएगा।
पैसे वापस मांगने पर दी धमकी (Crime News)
पीडि़त ने कहा कि उसकी आवेदन कैंसिल कर दो और उसके 2,00,970 रुपये वापिस कर दो । आरोप है कि दीपिका ने पीड़ित को धमकी दी कि अब हम तुम्हारे पैसे वापिस देने वाले नहीं है, जो तुमसे हमारा बिगाड़ा जाए बिगाड़ लेना। 5 अप्रैल 2023 को पीड़ित कंपनी में गया और दीपिका से धनराशि की मांग की तो उसने उसके साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि यदि तूने हमारी कहीं कोई शिकायत की तो तुझे झूठे केसो में जेल भिजता देंगे, तथा तेरी जमानत भी नहीं होने देगें।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू (Crime News)
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।