Khabarwala 24 News Hapur:Crime News नगर निवासी एक महिला को दहेज में बीस लाख रुपये और फार्च्यूनर कार की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं घर में बंद कर रसोई गैस खोल दी, लेकिन वह किसी तरह बच गई । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
नगर के मोहल्ला निवासी पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 3 जुलाई 2021 को मेरठ निवासी अमन गुप्ता के साथ उसका विवाह सम्पन्न हुआ था। विवाह में पीड़िता के परिजनों ने करीब साठ लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन पीड़िता के ससुराल वाले अमन गुप्ता (पति), पवन गुप्ता (ससुर), आभा गुप्ता (सास), खुशबू मित्तल (ननद), आशीष मित्तल (नन्दोई) खुश नहीं थे। अमन गुप्ता शादी में मिली KIA(SELTOS) गाड़ी से खुश नहीं था।
आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने तथा फार्च्यूनर गाडी ना लाने का ताना देते थे। आरोप है कि शादी के तीसरे दिन से ही पति ने प्रार्थनी के साथ मारपीट तथा कपडे फेंकना, कमरे से बाहर निकाल देना तथा शराब के नशे में उसके साथ अत्यधिक मारपीट करता था । जिसमें पति के माता-पिता, बहन-बहनोई अमन का खुला समर्थन करते थे तथा कहते थे कि इस घर में खुश रहना है तो 20 लाख रूपये नगद व फार्च्यूनर गाडी की मांग करते थे।
केमिकल की बदबू वाले कमरे में बंद कर दिया (Crime News)
पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह इन सब की मारपीट केवल इस वजह से सहन करती रही कि शुरू-शुरू में यह सब हो जाता है, शायद आगे चलकर सब ठीक हो जाए। आरोप है कि 31 मार्च 2022 को अमन व उसके परिवार वालों ने पीड़िता को जान से मारने की नीयत से घर की गैस खुली छोड़कर उसे घर में ताला लगाकर बंद कर चले गए। पीड़िता को जब बदबू का अहसास हुआ तो उसने किसी तरह गैस बंद कर अपनी जान बचाई और अपने माता-पिता को सूचना दी।
आरोपियों ने इसके बाद उसे एक केमिकल की बदबू वाले कमरे में बंद कर दिया जिससे उसके तबीयत खराब हो गई और किसी तरह निकलकर डाक्टर के यहां पहुंची और अपना ईलाज कराया। आरोप है कि पति ने कमरे में हिडन कैमरा लगाकर उसमें कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाये तथा प्रार्थनी को धमकी दी कि अगर फार्च्यूनर गाडी और 20 लाख रूपये लेकर नहीं आई तो यह वीडियो वायरल कर देगा। 6 अप्रैल 2022 को प्रार्थनी को केवल पहने हुए कपड़ों में मायके वापस भेज दिया, तब से प्रार्थनी अपने पिता के घर रह रही है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू
इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मेरठ निवासी पीड़िता के पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।