Khabarwala 24News HapurCrime News: अतिरिक्त दहेज में बीस लाख रुपये की मांग कर थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रताड़ित किया। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। एसपी के आदेश पुलिस ने नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव भटियाना की रहने वाली साधना ने बताया कि 20 मार्च 2022 को उसकी शादी हरियाणा के जिला गुरूग्राम के थाना फरूखनगर के कारौला के ललित के साथ हुई थी। शादी में दिए दान-दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। शादी के कुछ समय बाद से ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में बीस लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर आरोपित शारीरिक और मानसिक रूप से विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर कुछ समय पहले आरोपित पीड़िता को उसके मायके छोड़ गए।
29 जनवरी 2023 को परिजन पीड़िता को ससुराल लेकर पहुंचे। परिजन ने आरोपियों को दस लाख रुपये दे दिए। लेकिन, आरोपियों ने रुपये लौटा दिए। 20 लाख रुपयों की मांग कर आरोपियों ने विवाहिता के साथ परिजन के सामने मारपीट कर दी। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।