Khabarwala24 News Hapur CRIME NEWS : दहेज में सौ गज का प्लॉट और बुलेट बाइक न मिलने से नाराज ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताडि़त किया। आरोपी पति ने विवाहिता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए, वहीं देवर, जेठ और नंदोई ने छेड़छाड़ की। पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है मामला
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीडि़ता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 21 नवंबर 2021 को बागपत निवासी युवक के साथ हुई थी। प्रार्थनी की शादी में प्रार्थनी के पिता द्वारा अपनी हैसियत से ज्यादा खानपान, कीमती कपड़े, सोने चांदी के जेवरात, मोटर साईकिल के अलावा डेढ़लाख रुपये नकद दान दहेज दिया था। कुल मिलाकर शादी में करीब नौ लाख रुपये खर्च किए गए थे।
दहेज में प्लाट और बुलेट न मिलने पर करने लगे प्रताड़ित
पीडि़ता का आरोप है कि पिता द्वारा दिए गए दान दहेज से उसके ससुराल वाले खुश नहीं हुए और आए दिन उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगे। इन लोग द्वारा आए दिन उसके साथ गाली गलौज व मारपीट होती। इन लोगों ने उससे व उसके पिता से दहेज में एक सो वर्ग गज का प्लॉट व बुलेट मोटर साईकिल की मांग शुरू कर दी। जब ससुराल पक्ष की यह मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने उसकी बगैर मर्जी के अप्राकृतिक संबंध बनाकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पति उसके साथ मारपीट करता।
मारपीट कर गर्भपात कराने का किया प्रयास
आरोप है कि देवर, नंदोई और जेठ ने भी उसके साथ कई छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि 22 नवंबर 2022 को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व अन्य लोगों ने जान से मारने की नीयत से लात घूंसो से मारपीट की। उसका गर्भपात कराने का भी प्रयास किया गया। इसके बाद उसे निजामपुर छोड़कर चले गए। नौ मार्च 2023 को पीडि़ता ने एक बच्ची जन्म दिया। लेकिन इसके बाद भी आरोपी उसे अपने साथ ले जाने को तैयार नहीं हुए।
आरोपी अभी भी दहेज की मांग पर अड़े हैं और धमकियां दे रहे हैं। पीडि़ता का कहना है कि रिश्तेदारों के पुलिस और अन्य नौकरियों में होने का हवाला देते हुए आरोपी लगातार परेशान कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति, जेठ, देवी, दो नंद और दो नंदोईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर कर दी गई है।