Khabarwala 24 News Pilkhuwa ( Hapur): Crime News यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छिद्दापुरी में शुक्रवार को जिस पंखे पर फंदे से लटककर पिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी थी, शनिवार को उसी पंखे पर फंदे से लटकर पुत्र ने भी जान दे दी। घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, आसपास के लोग परिजन को सांत्वना देने में लगे हैं।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला छिद्दापुरी में शुक्रवार को विनोद कुमार ने गृह क्लेश के कारण पंखे से फंदे लगाकर अपनी जान दे दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसमें विनोद ने लिखा कि मुझे माफ करना, न मैं एक अच्छा पिता बन सका और न ही एक बेटा। मैं अपने जीवन का अंत कर रहा हूं, वह अपनी मौत का खुद ही जिम्मेदार है। इसका कोई दोषी नहीं है। उसने किसी को रुपये उधार दिए हैं, जिससे वापस लेकर परिवार को दे दिए जाएं। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
परिजन का रो रोकर बुरा हाल (Crime News)
शनिवार को मृतक के घर सांत्वना देने के लिए आसपास के लोग और रिश्तेदार पहुंचे। विनोद की पत्नी पूनम ने 15 वर्षीय पुत्र शिवम को कमरे में सुला दिया। जिसके बाद वह घर आई महिलाओं के पास बैठ गई। कुछ देर बाद जब वह वापस किसी कार्य से कमरे में गई तो, शिवम उसी पंखे पर मफलर से फंदा लटका हुआ मिला। पुत्र को लटका देख मां ने शोर मचाया तो मौके पर अन्य लोग पहुंचे। अभी परिजन विनोद की मौत के गम से उभर भी नहीं पाएं कि घर में दूसरी मौत हो गई। परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया।