Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : Crime News पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मौसा समेत तीन लोगों पर एक नाबालिक के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा है। आरोप है कि एक नाबालिग के साथ मौसा समेत तीन लोगों ने गैंगरेप की घटना को अजाम दिया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर वायरल कर दी वीडियो
बता दें कि , पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले मौसा की अपनी भांजी पर गंदी निगाही थी। जिसने मौका देखकर नाबालिग भांजी के साथ अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि वारदात के दौरान दरिंदों ने गैंगरेप की अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने घटना के बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी। पीड़िता की मां को जब उसकी बेटी ने मामले से अवगत कराया तो उसके पैरों तलें जमीन खिसक गई। जिसने पिलखुवा थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।