Khabarwala 24 News Hapur CRIME NEWS: कोतावाली हापुड़ क्षेत्र में गंजा बिक्री होने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायर हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2.80 किलो गांजा पाउडर बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बता दें कि शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री होने की सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला नवीकरीम इलाके स्थित एक मस्जिद के पास एक आरोपित गंजा की तस्करी के इरादे से खड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी ने फरार होने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने गांजा पाउडर बरामद किया है। आरोपी मोहल्ला भंडापट्टी निवासी बिलाल है। पूछताछ करने पर आरोपित को अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है जो इस धंधे में लिप्त है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।