Khabarwala24 News Hapur CRIME NEWS : बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक सप्ताह पूर्व बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पशु व्यापारी के साथ हुई लूट का वारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को पशु व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज किया था। एसपी अभिषेक वर्मा ने टीमों का गठन कर वारदात का जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे।
तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीओ सिटी अशोक सिसोदिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस बीच थाना बाबूगढ़ व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को सूचना मिली कि पशु व्यापारी के साथ लूट करने वाले बदमाश मुजफ्फरा बागड़पुर चौराहे की तरफ से आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की तो बाइक सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए। ुपुलिस को देख आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह है पकड़े गए आरोपी
ग्राम सिसौली थाना मुंडाली जनपद मेरठ निवासी मोहित कुमार, प्रियांशु, ग्राम मानपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ निवासी कपिल हैं।
शातिक अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी /लुटेरे है है। आरोपियों द्वारा मेरठ जनपद के मुंडाली थाना क्षेत्र में भी लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से लूट की वारदात से संबंधित 66 हजार रुपये, लूट में प्रयुक्त बाइक और अवैध हथियार बरामद किया है।