Khabarwala 24 News Hapur: Crime News जनपदीय स्वाट व थाना गढ़मुक्तेश्वर की संयुक्त पुलिस टीम ने सरफराज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस हत्याकांड को मास्टर माइड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में मास्टरमाइंड घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। आरोपियों की कब्जे से पुलिस ने करीब तीस लाख रुपये का स्क्रैप, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व छोटा हाथी बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
पुलिस के अनुसार सात जनवरी को बदरखा नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का गोली लगा शव मिला था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक जनपद अमरोहा निवासी सरफराज है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी शाहपुर नहर पुलिस के पास हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ एक एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
बटवारे के विवाद को लेकर दिया हत्याकांड को अंजाम (Crime News)
पुलिस ने मामले की जांच की जा पता चला कि मृतक शरफराज ने इलैक्ट्रोनिक स्क्रैप को लूटवाने की योजना अपने उपरोक्त साथियों (अभियुक्तों) के साथ मिलकर बनाई थी। लेकिन अभियुक्तों द्वारा शरफराज के साथ बटवारे को लेकर हुए विवाद में शरफराज की गोली मारकर हत्या कर शव नहर के किनारे डाल दिया था।
यह है पकड़े गए आरोपी (Crime News)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश मोहल्ला गढ़ी कस्बा व थाना हसनपुर व हाल निवासी सीलमपुर दिल्ली निवासी रिहाल है। जबकि दूसरा आरोपी ग्राम गंगवार थाना रैहरा जनपद अमरोहा हाल निवासी सीलमपुर थाना कृष्ण नगर दिल्ली निवासी सादिक है।