Khabarwala 24 News Hapur : Crime News जनपद में यूपी पुलिस के तैनात एक सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सिपाही मुजफ्फनगर जनपद में तैनात था और अपने घर आया हुआ था। परिवार के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे, आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया , जहां उसने दम तोड़ दिया।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
जानकारी के अनुसार, गांव चितौली निवासी जॉनी बाना मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात था। वह बीते दिन अपने घर पर आया हुआ था।, देर रात सभी खाना खाने के बाद सो गए। जॉनी भी अपने कमरे में सोने चला गया, जहां उसने रात करीब 11 बजे करीब खुद को गोली मार ली, गोली लगने की सूचना पर परिवार मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सिपाही को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल में जुटी है।
क्या कहते हैं अधिकारी? (Crime News)
हाफिजपुर थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि देर रात सिपाही के आत्महत्या की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।