Khabarwala24NewsHapur (Crime News): कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी में सोमवार की देर रात शहर के प्रमुख रेडिमेड गारमेंट्स के व्यापारी से बदमाशों ने हथियारों के बल पर 25 हजार रुपये, सोने की चैन, अंगूठी, दुकान की चाबी आदि सामान लूट लिया। शहर के पॉश इलाके में हुई लूट के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमों को लगा दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
क्या है मामला
मोहल्ला शिवपुरी निवासी डिंपल खरबंदा की कोठी गेट पर खरबंदा गारमेंट्स के नाम से दुकान है। देर रात करीब 11.45 पर दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मोहल्ला शिवपुरी में हर मिलाप मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशो ने हथियारों के बल पर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने व्यापारी से 25 हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी, दुकान की चांबी लूट ली और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास से गुजर रहे लोग एकत्र हो गए।
वारदात की सूचना पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी को दी गई। सूचना मिलते ही प्रवीण सेठी मौके पर पहुंचे। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से वारदात के बारे में जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
एसपी भी मौके पर पहुंचे
पंजाब समाज के नेता प्रवीण सेठी ने बताया कि इस संबंध में एसपी अभिषेक वर्मा को सूचना दी गई तो वह भी रात करीब एक बजे मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी कर पुलिस अधिकारियों को वारदात का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। प्रवीण सेठी ने बताया कि पिछले दिनों व्यापारी दिवेश गुलाठी के साथ भी लूटपाट भी वारदात हुई थी इस वारदात को भी जल्द खुलवाया जाए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो बदमाश कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और मुखबिर तंत्र को संक्रिय कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
क्या कहते हैं सीओ
वारदात का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। अशोक सिसोदिया, सीओ सिटी।