Khabarwala24NewsHapur: (Crime News)विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी प्रथम को एक व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही दवाब बनाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने का दवाब बनाया। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में जिला मेरठ के थाना इंचौली के गांव गाजीपुर में रहने वाले देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को विभागीय कार्य कर रहे थे। सुबह करीब 11:38 बजे उनके सीयूजी नंबर पर लखनऊ से एक फोन आया। फोनकर्ता ने अपने आप को एक मीडिया संस्थान में कार्यरत बताया और बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि 25 फरवरी को प्रवर्तन दल के साथ बुलंदशहर रोड पर चेकिंग की गई थी। वहां पर 43 ई-रिक्शा 21.45 किलोवाट वाणिज्यिक में चोरी से प्रयोग करते हुए पाए जाने पर प्रीत विहार में स्थित एंटी थैफ्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फोन कर्ता ने उन पर वहां की बिजली आपूर्ति को सुचारू करने का दवाब भी बनाया। जिसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।