Crime News Khabarwala24 News Pilkhuwa(Hapur):जूता-कपड़ा शोरूम का शटर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव खेड़ा निवासी शोभित गहलौत ने बताया कि उसका राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ किनारे पिलर संख्या पांच के पास जूता और कपड़े का शोरूम है। रविवार की रात चोरों ने शोरूम के शटर के ताले तोड़कर गल्ले में रखी 25000 की नकदी और लाखों रुपये की कीमत के जूते व कपड़े चोरी कर ले गए। पीड़ित सोमवार सुबह दुकान पर पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता चला। बताया गया कि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।