Khabarwala24 News Hapur : Crime News कोतवाली पुलिस ने गोकशी का प्रयास व प्रतिबन्धित पशु के मांस की तस्करी करने वाले छह शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कार, अवैध हथियार, गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं।
दिन में पशुओं की करते थे रैकी, रात में करते थे अवैध कटान :
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सड़कों पर घूमने वाले प्रतिबंधित पशुओं की दिन मे रैकी करते है व रात में मौका पाकर उन्हें किसी सुरक्षित जगह/ जंगल में ले जाकर अवैध कटान करते थे तथा सेन्ट्रो कार मे लादकर दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ तथा आसपास बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी :
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं । जिन पर जनपद मेरठ गाजियाबाद, हापुड़ व दिल्ली में आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व गौवध अधिनियम के करीब तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
यह हैं पकड़े गए आरोपी :
मोहल्ला नूरगंज कस्बा व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद निवासी अफजाल उर्फ बांडा, ग्राम नगांडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ, मूल निवासी मोहल्ला कोर्ट वार्ड नंबर 3 मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद निवासी फरीद, मोहल्ला मजीदपुर गली नंबर तीन निवासी साजीद उर्फ भूरा, कबरो वाली गली सदर बाजार, थाना सदर बाजार दिल्ली निवासी अयूब, मैन बाजार बाजार मनीहारो वाली मस्जिद रावली रो मुरादनगर जनपद गाजियाबाद निवासी नईम, रावली रोड पीर वाली गली मुरादनगर जनपद गाजियाबाद निवासी वसीम हैं।
यह किया गया बरामद :
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पांच अवैध तमंचे, कारतूस, गोकशी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।