Crime News khabarwala24 News Hapur : यूपी के जनपद हापुड़ में कोतवाली पुलिस ने वाहनों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी रास्तों में खड़ी कारों का शीशा तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम के पास से गिरफ्तार कर चोरी के रुपए और चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मंगलवार को नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमपुरा के पास बुलेरो कार से गैंग के सदस्यों ने शीशा तोड़कर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। इस वारदात की सूचना मिलने पर तुरंत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने कुछ ही घंटो में गैंग के दो सदस्यों ने गिरफ्तार कर चोरी किए हुए 11 हजार 700 रूपए बरामद कर चोरी करने के उपकरण बरामद कर लिए हैं।
कैसे देते थे वारदात को अंजाम
सीओ ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों आरोपी रास्ते में ख़डी हुई गाड़ी जिनमें समान रखा होता है। उसे गुलेल से शीशा तोड़कर बैग चोरी कर लेते हैं और आपस में रुपयों को बांट लेते हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक बैग कल बुलेरों गाड़ी का शीशा तोड़कर चुराया था। आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर और अलग-अलग राज्यों में पहले भी कई बार वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी समीर पुत्र शेखर निवासी काली मस्जिद के पीछे शांति नगर लालपुर नई बस्ती (कासगंज) और पवन पुत्र मनिअप्पा निवासी मदनगीर सी-ब्लॉक 773 थाना आंबेडकर (दिल्ली) हैं।
क्या हुआ है बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किए हुए 11 हजार 700 रूपए नकद, 2 गुलेल, 8 लोहे के बेरिंग गोलियां, 1 बैग, 1 आधार कार्ड, दो चाकू बरामद किए हैं।
