khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : Crime News पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रह्लाद नगर स्थित मंदिर से चोर म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर लेकर फरार हो गया। सुबह जब पुजारी मंदिर में पहुंचा तो चोरी की घटना का पता चला। पुजारी ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। वारादात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
क्या है मामला (Crime News)
प्रहलाद नगर निवासी पवन शर्मा आदि ने कोतवाली तहरीर में बताया कि 19 दिसंबर की रात को करीब 1.30 बजे किसी अज्ञात चोर द्वारा मोहल्ला प्रहलाद नगर के मंदिर में चोरी कर ली गई है। घटना मंदिर में लगे सीसीटी कैमरे में कैद हो गई है। चोर मंदिर में लगे म्यूजिक सिस्टम व घंटा, दीपक, बजाने वाले मंजीरे चोरी हुए हैं।
क्या कहती है पुलिस (Crime News)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पुजारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी